Jabalpur News: सरेराह युवती पर हमला करने वाला कथित प्रेमी गिरफ्तार

Jabalpur News: Alleged lover who attacked the girl in public arrested

Jabalpur News: सरेराह युवती पर हमला करने वाला कथित प्रेमी गिरफ्तार

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। रांझी में बीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा का रास्ता रोककर गर्दन में पेंचकस मारने वाले सिरफिरे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे गिरफ्तार कर उसी रास्ते से पैदल लेकर थाने आयी जहां उसने आतंक मचाया था।

उल्लेखनीय है कि रांझी थानांतर्गत विश्वकर्मा मोहल्ले में बीते दो दिन पहले ब्रेकअप से नाराज हुए कथित प्रेमी मोनू कोल ने युवतीं का रास्ता रोककर पेचकस से हमला कर दिया था। उक्त मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी का रविवार दोपहर 3 बजे के करीब गांधी चौक से जुलूस निकाला। ऐसा बताया जा रहा है की क्षेत्र में ही रहने वाली युवतीं से मोनू कोल का 4 साल से अफेयर था।

20 दिन पहले दोनों बरगी घूमने गए थे। इस दौरान लेट होने की वजह से युवतीं ने घर में फ़ोन कर मोनू द्वारा जबरदस्ती ले जाने की बात कह दी। जिसके बाद से ही दोनों में बातचीत बंद हो गई। जहां गुस्से में आकर मोनू कोल ने कॉलेज से वापस लौट रही युवतीं को बीते दो दिन पहले रोका।

खबर से संबंधित देखिए वीडियो -

https://www.instagram.com/reel/DM5IXXVBepd/?igsh=cTJ3MnljazJ2ZWZz

इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और गुस्से में मोनू ने अपने पास रखे पेचकस से युवतीं के ऊपर हमला कर घायल कर दिया। गनीमत यह रही कि संवेदनशील हिस्से गर्दन में वार के बावजूद खतरा टल गया। डॉक्टर कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति को गर्दन के पास पीछे चाकू, पेंचकस या किसी नुकीली वस्तु से वार करने पर कई तरह की जानलेवा परिस्थितियां बन सकती हैं। रीढ़ की हड्डी में चोट लग सकती है। ब्रेन तक ब्लड पहुंचाने वाली नसें डैमेज हो सकती हैं। इस स्थिति में लकवा भी लग सकता है। कुछ मामलों में फेफड़ों को भी क्षति पहुंच सकती है।